बुधवार, 29 जुलाई 2009

पहले पहचानिए फिर हम बतलायेंगे




सभी ब्‍लॉगर्स नहीं हैं
प्रतिशत ज्‍यादा भी
हो सकता है और
कम भी।

बतलाइये आप
वैसे इनसे फोन पर
हुई थी मेरी बात
शायद आपकी भी
हुई हो या हुई हो
लिखचीत।

तो याद आया कुछ
कौन कौन हैं
या हम ही बतलायें ?

वैसे ये चित्र भारत की
राजधानी दिल्‍ली के हैं
और ज्‍यादा पुराने नहीं हैं।

इनमें पचास प्रतिशत को
आप जानते होंगे पर
बाकी पचास प्रतिशत को ?

एक हल्‍द्वानी से हैं
और दूसरे दिल्‍ली के
उनकी व्‍यंग्‍य क्षणिकाएं
खूब पसंद की जाती हैं
वे चेली से पहचानी जाती हैं।

18 टिप्‍पणियां:

  1. एक तो पहचान में आ रहे है वो है अविनाश वाचस्पति जी देहली वाले

    जवाब देंहटाएं
  2. Ek to ranjana jii lag rahi hain,
    mahendra jii ne sahi pahchana mujhe bhi avinaash bhaaii hi lag rahe hain.

    जवाब देंहटाएं
  3. जी हम भी सिर्फ़ अविनाश जी से ही रूबरू मिले हैं... चार में से एक को पहचान लिया मतलब २५% तो सही हैं हम ;)
    बाकी आप बता दीजिये

    जवाब देंहटाएं
  4. अविनाश जी के अलावा किसी को नहीं पहचाना।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये अविनाश कौन हैं
    और यह पहेलियां ...
    पवन जी ताऊ पहेली की तरह
    हिंट की व्‍यवस्‍था भी की जाए
    तो उपकार होगा

    जवाब देंहटाएं
  6. चलिए बता देते हैं
    एक अविनाश एक अविनाशी
    संचिता और शैफाली
    बताना
    गर अब भी न पहचाना
    तो दिमाग लगाना
    धन्‍यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. सही कह रही हैं शेफाली
    पहचानना मुश्किल है
    भला अपने को कोई
    पहचान पाया है

    कोशिश करेगा तो भी
    झूठ ही समझेगा
    सच को समझना
    सच मुश्किल है।

    पहचान इसीलिए
    हम भी नहीं पाए
    अभी जाकर शीशे में
    देखकर हैं आए।

    जवाब देंहटाएं
  8. Der se aaye tabhi
    pehchan bhi gaye

    eak hain sriman avinanash
    duji hain shefali
    auron ko naa bhi pehchana phir bhi
    zaroor hongi shefali ki saheli

    जवाब देंहटाएं
  9. अविनाश जी तो पहचान मे आ गये।

    जवाब देंहटाएं
  10. शेफाली जी और अविनाश जी के अलावा एक और चेहरा पहचाना सा लग रहा है। याद आयेगा तो बताता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  11. सभी के सभी हिन्दी ब्लोग जगत मे मोस्ट वॉन्टेड सुची मे है
    मै सभी को पहचान गया हू। अविनाश जी को अकेले मे कल बताऊगा.................
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    SELECTION & COLLECTION

    जवाब देंहटाएं
  12. अविनाश भाई ये कैसा मुश्किल सवाल पूछ लिया आपने किसी भी पुलिस स्‍टेशन पर चले जाओ या किसी भी रेलवे स्‍टेशन पर चले जाओ ये फोटो में जो साहब हैं उनकी फोटो मिल जाएगी नीचे ईनाम की राशि भी लिखी होती है

    जवाब देंहटाएं
  13. छठे छटाये हैं
    जैल से बेल ले के आये है
    अब ये सब मिल कर हमे कविता सुनायेंगे
    दिमाग भी खायेंगे
    उस पर प्रतिक्रिया भी लिखवायेंगे

    जवाब देंहटाएं
  14. ulook ji ...kavita bhi sunaenge....pratikriya bhi likhvaenge....hum to bahar aa gae hain ... aapko suryagrahan ka apmaan karne par jail bhijvaenge

    जवाब देंहटाएं
  15. श्री अविनाश वाचस्पति,शेफाली पांडेय,श्रीमति वाचस्पति और सुश्री वाचस्पति

    जवाब देंहटाएं
  16. Kisee ko nahee pahchana..jinhon ne pahchana, unhne badhayee..kamse kam aglee baar kaheen dikh gaye to yaad rahega..!

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://lalitlekh.blogspot.com

    http://kavitasbyshama.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  17. hum to khali avinashji ko hi pehchaan paye hain baaki maaf karen ab parichay de hi den!!

    जवाब देंहटाएं

टिप्‍पणी की खट खट
सच्‍चाई की है आहट
डर कर मत दूर हट