शनिवार, 12 जनवरी 2008

भविष्यवाणी

पुराने ज़माने के बच्चे, बच्चे नहीं थे
उनके संस्कार भी अच्छे नहीं थे
या उनकी नैतिक शिक्षा मैं कमी थी
या जहाँ वो जन्मे थे ज़हरीली ज़मीं थी
क्योंकि जो बात नेहरू ने -
पिछली सदी मैं कही थे
बिल्कुल सही थी
वरना कोई भी कैसे कह देता
आज के बच्चे, कल के नेता

1 टिप्पणी:

  1. और किसी का तो पता नहीं लेकिन जिस तरह से नेहरू के बाद इंदिरा गान्धी...
    इंदिरा गान्धी के बाद राजीव गान्धी और संजय गान्धी...

    राजीव गान्धी के बाद राहुल गान्धी....

    संजय गान्धी के बाद वरुण गान्धी ....

    शायद नेहरू जी कुछ भूल गए थे....
    बच्चो का तो उन्होंने जिक्र कर दिया था लेकिन बीवियों का जिक्र करना शायद भूल गए थे..

    सोनिया गान्धी और मेनका गान्धी के साथ ऐसा घोर पक्षपात...

    घोर अनर्थ...घोर अनर्थ

    जवाब देंहटाएं

टिप्‍पणी की खट खट
सच्‍चाई की है आहट
डर कर मत दूर हट