मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

लाॅकडाउन

लक्ष्मण रेखा खिंच गयी सब लोगों के द्वार
इक्किस दिन घर में रहो अपने मन को मार
अपने मन को मार मिला है सुंदर मौका
बीवी मारे मौज करो तुम चूल्हा चौका
हम तो हैं तैयार सहेंगे सभी झमेले
ये कोरोना वायरस कोई जान न ले ले

4 टिप्‍पणियां:

टिप्‍पणी की खट खट
सच्‍चाई की है आहट
डर कर मत दूर हट