मैं तो कुछ भी कहने में असमर्थ हूँ..आप बड़ों की बातें मैं क्या जानू..बच्चों की ही तरह कहूँगा कि..ये बात पूर्णतः सही है कि श्री अविनाश जी हैं तो ब्लॉग्गिंग के गुरु ही....! 'बाबा ब्लोग्नाथ' कहें तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी. अगर कोई किसी को कहता है कि भाई...तम्बाको ना खाओ, केंसर होता है....नहीं सुनता पर, यही बात बाबा रामदेव कहते हैं तो तुरंत एक्शन लेता है..वैसा ही प्रभाव ब्लोग्गंग में श्री अविनाश जी का है...! पवन चन्दन जी का शुक्रिया जो हमे पढवाया 'बाबा ब्लोग्नाथ' जी का ये ख़ास व्यंगाज़...! पर आप ऐसा कोई नहीं !!
लिजिए पवन चंदन जी एक टिप्पणी
जवाब देंहटाएंहम भी पढकर धन्य हो गए रामदेव बाबा को।
जय हो हमारे(ब्लॉग)वाले रामदेव बाबा की।
जय हो हमारे रामदेव बाबा की !!
जवाब देंहटाएंहाँ जी इसमें क्या शक है?
जवाब देंहटाएं--
जय हो अविनाशी ब्लॉगाचार्य रामदेव बाबा की!
--
ब्लोगिंग बाबा की जय हो .... !!!
जवाब देंहटाएंपवन जी की ब्लॉगियापन छूटा नहीं अब तक चाहे जितना भी व्यस्त रहें,और अविनाश वाचस्पति तो व्यंग्य के माहिर यानि बाबा हैं ही !
जवाब देंहटाएंकिसी गुणी व्यक्ति की तुलना किसी और व्यक्ति से करना कितना सही है ?
जवाब देंहटाएंस्तरीय व्यंग्य उपयुक्त पात्र पर। यह आदमी(!) इसी लायक है।
जवाब देंहटाएंनए-नए सम्मान बटोरे जाते हैं
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत के ज्ञान बटोरे जाते हैं
अप यहाँ ब्लागर बाबा बन बैठे हैं
चेहरों की मुस्कान बटोरे जाते हैं.
bahut khoob guru
जवाब देंहटाएंमैं तो कुछ भी कहने में असमर्थ हूँ..आप बड़ों की बातें मैं क्या जानू..बच्चों की ही तरह कहूँगा कि..ये बात पूर्णतः सही है कि श्री अविनाश जी हैं तो ब्लॉग्गिंग के गुरु ही....! 'बाबा ब्लोग्नाथ' कहें तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी. अगर कोई किसी को कहता है कि भाई...तम्बाको ना खाओ, केंसर होता है....नहीं सुनता पर, यही बात बाबा रामदेव कहते हैं तो तुरंत एक्शन लेता है..वैसा ही प्रभाव ब्लोग्गंग में श्री अविनाश जी का है...! पवन चन्दन जी का शुक्रिया जो हमे पढवाया 'बाबा ब्लोग्नाथ' जी का ये ख़ास व्यंगाज़...! पर आप ऐसा कोई नहीं !!
जवाब देंहटाएंजय हो!
जवाब देंहटाएंड़ा महेश सिन्हा से सहमत।
जवाब देंहटाएंगुणों पर व्यंग्य और तुलना,सार्थकता खो देना है।
जय हो ब्लॉगाचार्य रामदेव बाबा की !!
जवाब देंहटाएंअरे चुप क्यो हो गये इन अविनाशी बाबा रामदेव का पता बता देते…………बस फिर घर मे होते फ़ाके और बीवी करती ब्लोगिंग्।
जवाब देंहटाएं