शुक्रवार, 10 सितंबर 2010

गुब्‍बारा चालिस करोड़ का ....

जी हां, देख लीजिए गुब्‍बारा......... जो चालिस पैसे नहीं... चालिस रूपये नहीं...चालिस हजार नहीं... चालिस लाख नहीं... पूरे चालिस करोड़ का है जी...




6 टिप्‍पणियां:

  1. इनके बाप के पसीने का पैसा होता तब तो ,इनके बच्चों को भूखे मरना पड़ता तबतो ...इनको तो लूटना है और जनता का खून चूसना है इन दलालों की सरकार और उसकी दलाल बन चुकी मिडिया का खेल बेहद शर्मनाक है ,इस देश में व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं ..इस खेल का ही बहिष्कार होना चाहिए ,इसके आरम्भ वाले दिन सभी ब्लोगर इस खेल के बहिष्कार में एक पोस्ट जरूर लिखें..

    जवाब देंहटाएं
  2. चालीस करोड़ में
    गुब्‍बारा बनाने की
    लग जाती एक फैक्‍ट्री
    जिसमें बनाये जाते
    चालीस करोड़ गुब्‍बारे
    और चालीस हजार
    लोगों को लगा लिया जाता
    उस फैक्‍ट्री में काम पर
    वो प्रदूषण तो जरूर फैलाती
    पर दो लाख लोगों का पेट
    भरने का जुगाड़ भी करती
    अब कुछ ऐसा करो
    चलो मिलकर एक गुब्‍बारा
    बनाने की फैक्‍ट्री लगाते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. ाविनाश जी की टिप्पणी से सहमत हूँ। आभार।

    जवाब देंहटाएं

  4. गुब्बारा कहाँ है पवन जी,ये तो उड़न खटोला है
    गणेश चतुर्थी एवं ईद की बधाई

    हमीरपुर की सुबह-कैसी हो्गी?
    ब्लाग4वार्ता पर-पधारें

    जवाब देंहटाएं
  5. भैया ४० करोड़
    क्या ४०० करोड़
    का भी हो सकता
    है क्योकि ये
    कॉमनवेल्थ
    ( कॉमन + वेल्थ )
    यानि आम जनता
    का पैसा जो है.......

    इस पर अपनी राय दे :-
    (काबा - मुस्लिम तीर्थ या एक रहस्य ...)
    http://oshotheone.blogspot.com/2010/09/blog-post_11.html

    जवाब देंहटाएं
  6. गुब्बारा उड़ गया हवा में...


    गणेश चतुर्थी और ईद की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं

टिप्‍पणी की खट खट
सच्‍चाई की है आहट
डर कर मत दूर हट