चांद ने कहा सूरज से तुम
मुझे सुरक्षा दो
या सुखा दो
वरना ये मेरा अंग अंग तोड़ देंगे
और सारा पानी निचोड़ लेंगे
ये अपने कदम अंतरिक्ष में बढ़ाना चाहते हैं
पृथ्वी के साथ साथ मुझे भी सड़ाना चाहते हैं
जो अब तक मुझे दूर से साला
‘अपने बच्चों का मामा‘ कहते थे
और पत्नी के चेहरे से करते थे तुलना
हे सूरज, मुझे इनसे नहीं मिलना जुलना
धरा ने इन्हें सब कुछ दिया है
इनका घर भर दिया है
लेकिन इनकी लिप्सा पूरी नहीं होती
ये प्लाट काटना चाहते हैं
धरती को तो बांट दिया है
मुझे भी बांटना चाहते हैं
अभी से सौदे बाजी होने लगी है
कई देशों में बाजी लगी है
कौन मार ले जाए बाजी पता नहीं
इससे पहले तू कुछ कर तो सही
खूब रही चंद्रमा की सूरज से शिकायत ...!!
जवाब देंहटाएंBechara Chaand!kya kare?
जवाब देंहटाएंचंद्रमा की सूरज से शिकायत जायज लगी.
जवाब देंहटाएंसही कहा चाँद ने ऐसा ही आने वाला है
जवाब देंहटाएंChinta jaayaz hai.
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
chaand ki masoom shikayat bahut hi badhiya lagi aur sach bhi kah raha hai bechara..........uska bhi wo hi hashra hoga jo dharti ka ho raha hai agar samay par nhi cheta to.
जवाब देंहटाएंचांद को कहिए पवन स्वरूपा चंदन
जवाब देंहटाएंसूचना के अधिकार के तहत
पानी निकालने और
प्लाट काटने वालों
की जानकारी मांगे
न मिलने पर
अपना एक हिंदी ब्लॉग बना ले
और उसे ब्लॉगवाणी पर सजा ले
फिर पोस्टें लगाये
टिप्पणियों का मजा ले
चांद को पसंद खूब मिलेंगी।