डाकिया आता था एक थैला लाता था
मोहल्ला जुटता था जिज्ञासा और आशा के बीच हरेक आनंदित होता था
डाकिया पता पूछता तो हर कोई घर तक छोड़ आने को तैयार होता था
अपने आप को धन्य समझता था
आज पहली बात तो डाकिया नहीं आता, कोरियर वाला आता है
वह पता पूछता है तो कोई नहीं बताता पड़ोस में कौन रहता है
कोई नहीं जानता खुश होना तो दूर की बात है
सच में ये खुशियां दूर चली गयीं हैं अब
न डाकिया है, न उसका इंतजार है
शहरीकरण जो हो गया है
कोरियर वाला आता है
उसे डाकिया का दर्जा
कतई नहीं दिया जा सकता
ek satya ko ujagar kiya hai..........badhayi.
जवाब देंहटाएंek prayas par aane ka shukriya...............kahani aage badh rahi hai padhkar bataiyega prayas ke bare mein. dhanyavaad.
मोबाइल इंटरनेट के ज़माने में कोरियर सर्विस के चलते डाकिये कम ही मिलते है . बिदास पोस्ट
जवाब देंहटाएंप्ता नहीं अभी और क्या क्या खो जायेगा । धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंअब कहाँ वो डाकिया अब कहाँ वो खत ---
जवाब देंहटाएंअब कहाँ वो आँगन अब कहाँ वो छत ---
@ एम वर्मा
जवाब देंहटाएंवहीं आंगन वही है छत
हाथ वही हैं कान वही हैं
पर हाथ मोबाइल नई है।
जो बची खुची हैं खुशियां
वो इंटरनेट में समेट डालीं
नेट पर ब्लॉग पुष्प और
उस पर टिप्पणियां खुशबू
देखो लबालब कर डालीं।
इंतजार डाकिये का नहीं अब
कंप्यूटर का करता है सब जग
मेल नहीं ई मेल करता है चैक
मेल चाहे फीमेल है नई गेल।