बुधवार, 15 अप्रैल 2020

लाॅकडाउन 2

मोदी जी....सुनो:-

धीरे धीरे ही सही बीते इक्किस वार
सोम गया मंगल गया कब बीता बुधवार
कब बीता बुधवार हो गया अजब अचंभा
लगता है इतवार हो गया ज्यादा लंबा
दाढ़ी भी लंबी हुई बढ़ गये सर के बाल
बिना छुरी के कर रही पत्नी हमें हलाल

(सिर्फ हास्य के निमित्त)

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

लाॅकडाउन

लक्ष्मण रेखा खिंच गयी सब लोगों के द्वार
इक्किस दिन घर में रहो अपने मन को मार
अपने मन को मार मिला है सुंदर मौका
बीवी मारे मौज करो तुम चूल्हा चौका
हम तो हैं तैयार सहेंगे सभी झमेले
ये कोरोना वायरस कोई जान न ले ले