सदन में जूते चप्पल चलाने की
क्या तुकबंदी है
जवाब मिला--
हथियार ले जाने पर पाबंदी है
मंगलवार, 24 जून 2008
रविवार, 15 जून 2008
आरुषि हत्याकाण्ड
कौन जाने क्या हुआ कैसे हुआ
आरुषि की मौत ने दिल को छुआ
प्रश्न जो उत्तर बिना हैं आज तक
क्यों मसल डाली कली कचनार की
कौन कहता आरुषि तू मर गयी
खूबसूरत जिंदगी से डर गयी
हर वक़्त रहती है नज़र के सामने
रोज बनती है खबर अखबार की
आरुषि की मौत ने दिल को छुआ
प्रश्न जो उत्तर बिना हैं आज तक
क्यों मसल डाली कली कचनार की
कौन कहता आरुषि तू मर गयी
खूबसूरत जिंदगी से डर गयी
हर वक़्त रहती है नज़र के सामने
रोज बनती है खबर अखबार की
रविवार, 8 जून 2008
तितली की सलाह
तितली तू क्या खाती है, ये रंग कहां से लाती है
कर श्रंगार दुल्हन जैसा, तू रोज कहां पर जाती है
क्यों प्रश्न उठा तेरे मन में, मैं जाती हूं वन-उपवन में
ये असर हुआ है फूलों का जो रंग भरें मेरे जीवन में
तुम भी उपवन तैयार करो फूलों पौधों से प्यार करो
जीवन में रंग सजेंगे खुद तुम जीवों पर उपकार करो
कर श्रंगार दुल्हन जैसा, तू रोज कहां पर जाती है
क्यों प्रश्न उठा तेरे मन में, मैं जाती हूं वन-उपवन में
ये असर हुआ है फूलों का जो रंग भरें मेरे जीवन में
तुम भी उपवन तैयार करो फूलों पौधों से प्यार करो
जीवन में रंग सजेंगे खुद तुम जीवों पर उपकार करो
सदस्यता लें
संदेश (Atom)