मंगलवार, 24 जून 2008

पाबंदी

सदन में जूते चप्‍पल चलाने की
क्‍या तुकबंदी है
जवाब मिला--
हथियार ले जाने पर पाबंदी है

रविवार, 15 जून 2008

आरुषि हत्‍याकाण्‍ड

कौन जाने क्‍या हुआ कैसे हुआ
आरुषि की मौत ने दिल को छुआ
प्रश्‍न जो उत्‍तर बिना हैं आज तक
क्‍यों मसल डाली कली कचनार की

कौन कहता आरुषि तू मर गयी
खूबसूरत जिंदगी से डर गयी
हर वक्‍़त रहती है नज़र के सामने
रोज बनती है खबर अखबार की

रविवार, 8 जून 2008

तितली की सलाह

तितली तू क्‍या खाती है, ये रंग कहां से लाती है
कर श्रंगार दुल्‍हन जैसा, तू रोज कहां पर जाती है

क्‍यों प्रश्‍न उठा तेरे मन में, मैं जाती हूं वन-उपवन में
ये असर हुआ है फूलों का जो रंग भरें मेरे जीवन में

तुम भी उपवन तैयार करो फूलों पौधों से प्‍यार करो
जीवन में रंग सजेंगे खुद तुम जीवों पर उपकार करो