पंखे कूलर सो गये, ठण्डी हुई बयार
स्वैटर को सीने लगा, जर्सी को कर प्यार
बुधवार, 24 नवंबर 2010
रविवार, 14 नवंबर 2010
उड़न तश्तरी
जी हां उड़न तश्तरी रवाना हो गयी है । आज ही तीन बजे बाद गोंडवाना एक्सप्रैस से.... कहां जायेगी पता नहीं । देखने वाले देखें..... कि कहां जा रही है।
शनिवार, 13 नवंबर 2010
हिन्दी ब्लॉग विमर्श : मैं तो खैर नहीं आ पाया : अविनाश वाचस्पति ने जो कहा, उसे यूं ही उठा लाया
कार्यक्रम के प्रारंभ में खुशदीप सहगल के पिताजी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया और खुशदीप सहगल, चंडीदत्त शुक्ल, शिवम् मिश्रा और विवेक रस्तोगी ने फोन पर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
भाई समीरलाल जी और उनके ब्लॉग उड़नतश्तरी का भारत की राजधानी के दिल कनाट प्लेस में हार्दिक स्वागत है। पुष्पों से किया जा चुका है और यह शाब्दिक है। शाब्दिक की अपनी सत्ता है। आपका सबका भी हार्दिक अभिनंदन करता हूं। प्रत्येक इकाई अपने आप में महत्वपूर्ण और शक्तिशाली है। आज आप सबको मध्य पाकर पूरा हिन्दी ब्लॉग जगत प्रफुल्लित है, खुशियों से झूम रहे हैं सब। हमारा आपका सबका मिलना बतला रहा है कि आज मानव तकनीकी तौर पर कितना समुन्नत हो चुका है। पहले हमख्यालों की जानकारी भी नहीं मिलती थी और आज हमविचार विश्व की चहार दीवारियों को फर्लांग कर एक छत के नीचे मिल बैठ रहे हैं। पहले यह छत आसमान हुआ करती थी, इसलिए दूरियां थीं। आज की छत इंटरनेट है, दूरियां नहीं हैं। आपसी संवाद बहुत तेजी से बढ़ा है। यह सब शुभसूचक है।
इस आयोजन में सक्रिय भूमिका भाई अनिल जोशी की रही है। वे काफी समय से कह रहे थे कि दिल्ली में एक हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन किया जाना चाहिए। संयोग ऐसा बना कि कनाडा से भाई समीर लाल जी भारत पधारे और हम दोनों ने मिलकर उन्हें लपक लिया। नतीजा आपके सामने है।
संगठन में शक्ति है। मिलने से ही संगठन बनते हैं और मिलने से ही आपस में ठनती भी है। परंतु हिन्दी ब्लॉगरों का मिलना बनना होता है, ठनना नहीं। सारी ठनठनाहट खुशियों की आहट में बदल दिल लुभाती है। संगठन की शक्ति को सब स्वीकार करते हैं परंतु संगठन बनाने से परहेज करते हैं, इस पर आप अपने विचार अपने अपने ब्लॉगों पर जल्दी ही जाहिर करें ताकि उन्हें समेकित कर हिन्दी ब्लॉगिंग के विकास की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी चढ़ ली जाए। सीढ़ी चढ़ना ही विकास की ओर बढ़ना है।
सार्थक ब्लॉगिंग आखिर है क्या, यही सवाल सबके सामने है। जहां तक मेरा विचार है कि ध्वस्त हो रहे जीवन मूल्यों, सामाजिकता, जनसेवा की भावना को पूरा रचनात्मक सकारात्मकता के साथ आपस में साझा करना, जिसके मानवता की बेहतरी की ओर तेज कदमों से आगे बढ़ा जा सके। सबके विचार अलग अलग हो सकते हैं परन्तु मानवता की बेहतरी पर सब एकमत ही होंगे। इस नए माध्यम की शक्ति प्रत्येक में अंर्तनिहित है।
आप सबका यहां पर इकट्ठा होना बतलाता है कि इस नए माध्यम में आपकी श्रद्धा है, आप इससे प्यार करते हैं और पूरा विश्वास करते हैं। आप कितने ही लोगों को इस विधा से जुड़ने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं।
क्या ब्लॉगिंग को सिर्फ समय बरबाद करने की तकनीक मात्र समझना चाहिए या इसके चहुंमुखी विकास के लिए अपनी संपूर्ण ईमानदारी के साथ प्रयास करने चाहिएं। संगठन की शक्ति को हिन्दी ब्लॉगिंग की शक्ति बनाना चाहिए। मेरा अनुभव है कि जब भी, जहां भी ब्लॉगर मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, कोई न कोई छद्मनामी या बेनामी अपने कुविचारों के साथ अपनी मौजूदगी दिखलाता है। इससे तो ऐसा लगता है कि कुछ डरपोक, कायर लोग हिन्दी ब्लॉगिंग में भी हैं। ब्लॉगिंग में इंसान ही हैं देवता तो हैं नहीं, इंसान हैं तो कमजोरियां भी होंगी और डरना भी एक कमजोरी से अधिक कुछ नहीं है। तकनीक को सार्थकता देना हमारी जिम्मेदारी है और इस पर भाई बालेन्दु दाधीच जी बतला चुके हैं। मुझे और अनेक हिन्दी प्रेमियों को ब्लॉगिंग में लाने का श्रेय भाई बालेन्दु को है, वर्ष 2007 में कादम्बिनी में प्रकाशित उनका आलेख ब्लॉग हो तो बात बने, से मेरी बात बन गई है। आपस में मिलने जुलने से जिम्मेदारी का विकास होता है, समय कम है फिर भी इसका बेहतर उपयोग करने के लिए कोशिश की गई है। इस सम्मेलन के संपन्न होने के बाद आप सबके ब्लॉगों पर आने वाली पोस्टें इस सम्मेलन और ब्लॉगिंग की सार्थकता को ध्वनित करेंगी, इसी विश्वास के साथ, अपनी हर सांस के साथ मैं सबके एकजुट होने का आवाह्न करता हूं।
धन्यवाद
शुक्रवार, 12 नवंबर 2010
उड़नतश्तरी दिल्ली में देखी गई : आपका नाम तो सूची में है न
इस कार्ड के पिछली ओर और भी बहुत सारे हिन्दी
ब्लॉगरों के नाम प्रकाशित हैं, जानने के लिए कार्ड को पलट कर
देखें।
कल दिल्ली के हरियाणा भवन में कनाडा से आई उड़नतश्तरी देखी गई है। ऐसी विश्वसनीय खबरें निरंतर मिल रही हैं। उड़नतश्तरी से भाई समीर लाल जी निरंतर हिन्दी ब्लॉगरों से फोन पर संपर्क में हैं। जो नंबर जानते हों, कृपया उनका नंबर बतलाने का कष्ट करें। वैसे शनिवार 13 नवम्बर 2010 को कनाट प्लेस के शिवाजी स्टेडियम के सामने दीवान चंद्र ट्रस्ट, 2, जैन मंदिर रोड में सांय 3 बजे से हिन्दी ब्लॉग विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें जर्मनी से राज भाटिया, लंदन से कविता वाचक्नवी के अतिरिक्त दिल्ली और आसपास के काफी महत्वपूर्ण हिन्दी ब्लॉगर शिरकत कर रहे हैं। जिनमें बालेन्दु दाधीच, आलोक पुराणिक, रतन सिंह शेखावत, इरफान,काजल कुमार, हर्षवर्द्धन त्रिपाठी, उमेश चतुर्वेदी, अजय कुमार झा, महेन्द्र मिश्र, सुधीर रिंटन, आशीष कुमार अंशु, चंडीदत्त शुक्ल, टी एस दराल, नीरज बधवार, सुभाष नीरव, सुरेश यादव, विनोद कुमार पांडेय, उमाशंकर मिश्र, मयंक सक्सेना, सतीश सक्सेना, खुशदीप सहगल, प्रतिभा कुशवाहा, रवि धवन, नीरज जाट, अरूण सी राय, राजीव कुमार, जय कुमार झा, संजू तनेजा, तारकेश्वर गिरी, सुमित प्रताप सिंह, आशीष मिश्रा, राजीव तनेजा, एम वर्मा, शशि सिंहल, सुलभ सतरंगी, उमेश पंत, पद्म सिंह, भारत भूषण, कनिष्क कश्यप, प्रवीण शुक्ल प्रार्थी,बागी चाचा, यशवंत मेहता फकीरा, विजय प्रकाश सिंह, उपदेश सक्सेना, आशीष भटनागर, शाहनवाज सिद्दिकी, सुनील कुमार, लिमटी खरे, पी सी गोदियाल, वंदना गुप्ता, वेद व्यथित, मोहिन्दर कुमार, सीमा गुप्ता,सोनल रस्तोगी, रिया नागपाल आदि उल्लेखनीय है।
आप भी अपने संपर्क के हिन्दी ब्लॉगरों को इस कार्यक्रम की सूचना दें ताकि कोई यह न कह सके कि मुझे खबर न हुई। सूचना किसी भी माध्यम से दी जा सकती है।
शुक्रवार, 5 नवंबर 2010
मैंने लक्ष्मी जी से.....;
मैंने लक्ष्मी जी से प्रार्थना की है कि वे मेरे घर के साथ साथ उन घरों में भी जाएं जिन घरों में अभावों की भरमार है। अंत में ये भी कहा है कि वे आपके घर भी आएं.....
सदस्यता लें
संदेश (Atom)