सोमवार, 3 दिसंबर 2007

chheentakashi

केला-व-नींबू की नोकझोक

केला उवाच

रूप सलोना है तू गेंद सा खिलौना है
फिर भी तुझे आदमी के हाथों कत्ल होना है
बीच से वो काटता है जीभ से भी चाटता है
इतना निचोड़ता है बूँद नहीं छोड़ता है
आदमी क्रूर है रहम नहीं खाता है
दर्दनाक अंत तेरा मुझे नहीं भाता है

नींबू उवाच
अपनी नहीं सोचता है कैसा तू जनाब है
मुझ से तो गत ज्यादा तेरी ही ख़राब है
ख़राब सी ख़राब है कहा नहीं जाता है
पूछो मत प्यारेलाल देखा नहीं जाता है
मेरी मौत शान से और तेरी अपमान से
द्रोपदी सा हाल होता तेरा इन्सान से

2 टिप्‍पणियां:

  1. सब्जियां उलझ रही हैं नेताओं की तरह
    फल निष्फल हो रहे खट्टे नींबू की तरह
    समझ नहीं पा रहे कुछ बजर बट्टू की तरह
    चला रहे हैं नेता देश को टट्टू की तरह

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब...मज़ा आ गया जी फुल्ल...फुल्ल...नींबू और केले की चाट का...

    थोडा सा चाट मसाला भी छिडक देते तो सोने पे सुहागा

    बार-बार आना पडेगा आपके यहाँ...चटोरे जो ठहरे...खाने के भी और अच्छे लेखन के भी

    जवाब देंहटाएं

टिप्‍पणी की खट खट
सच्‍चाई की है आहट
डर कर मत दूर हट