शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2009

दिमाग की बत्‍ती जलाओ

एक साल की उम्र हमारी बच्चे पूरे दरजन
बारिश भरी जवानी अपनी गर्मी मेरा बचपन
ठंडा ठंडा हाय बढ़ापा काटे नहीं कटेगा
जो भी मेरा नाम बता दे बुद्विमान वो होगा

4 टिप्‍पणियां:

  1. एक साल/वर्ष..
    english mein 'one year'
    Paheliमें-बारह बच्चे--साल के बारह महीने हैं--शुरू में गरमी बीच के महीनो में बारिश आखिर में सरदी..

    जवाब देंहटाएं
  2. दिमाग की बत्ती जलाओ

    चन्दन जी, बल्ब फ्यूज हो चुका है:)

    जवाब देंहटाएं
  3. ये तो जी है कि फ़ुल ईयर..यानि एक वर्ष ..यानि पूरा साल..

    जवाब देंहटाएं

टिप्‍पणी की खट खट
सच्‍चाई की है आहट
डर कर मत दूर हट