सोमवार, 29 अक्तूबर 2007

ये संदू संदू क्या है : संदेश उर्फ एस एम एस उर्फ संदू

एस एम एस के लिए लघु सांकेतिक शब्द बनाने की दिशा में भी काम किया जाए ताकि उसका प्रचलन आम और व्यवहार में एस एम एस का स्थान ले सके। संदू से मैं इसे तलाशने की शुरूआत करता हूं। ये संदू संदू क्या है ये संदू संदू । एस एम एस का लघु रूप है संदू, सुन लो बंधु, प्यारे बंधु, मेरे बंधु, अपने बंधु।



एस एम एस, संदू, संदेश

1 टिप्पणी:

टिप्‍पणी की खट खट
सच्‍चाई की है आहट
डर कर मत दूर हट